अपना घर वृद्धाश्रम में 41 वृद्धजनों का किया सम्मान
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 6 नवंबर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा आर सी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में सोमवार को वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एन के जैन, श्री गोपाल राठी शांतिलाल बीयानी, बी एल माहेश्वरी थे
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि वृद्ध जन सम्मान समारोह में 41 वरिष्ठ जनों को पगड़ी व सोल ओढ़ाकर सम्मान किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र भी सम्मान के रूप में दिया गया समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने अपने उद्बोधन मैं कहा की वृद्ध जन समाज की धरोहर है इनका समय-समय पर सम्मान स्वागत किया जाना चाहिए, समिति के सेवा कार्य के लिए सुभाष गर्ग, दयाशंकर शुक्ला, श्याम पारीक ,नंदलाल प्रजापत नरेंद्र डाड, प्रशांत समदानी सत्यनारायण नुवाल, रामनारायण, शांत सोमानी आदि ने अपनी सेवाएं दी वृद्ध जनों का सम्मान प्रतिवर्ष समिति द्वारा किया जाता है