*भाजपा प्रत्याशी अवस्थी आमजन को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने निकले शहर के बाजारों में*
*भाजपा चुनाव कार्यालय पर भी रामा श्यामा के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता और शहरवासी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 13 नवंबर । दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल और शहर के सर्वांगीण विकास की कामना की । इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भाजपा प्रत्याशी अवस्थी सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सभापति राकेश पाठक, भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक अनिल जैन, पूर्व सभापति मंजू चेचाणी, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा, पूर्व प्रवक्ता विजय पोखरना, पार्षद विजय लढ्ढा, नागेंद्र राव, भाजपा नेता बृजराज कृष्ण उपाध्याय, पंकज मानसिंहका, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, अनिल जादौन और बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सायं 7.30 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेशन चौराहे तक व्यापारियों एवं शहरवासियों को शुभकामनाएं, मंगलकामनाएं देने और रामा श्यामा करने निकले।
भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस मौके पर व्यापारियों और शहरवासियों ने अवस्थी को भरपूर आशीर्वाद प्रदान करते हुए आगामी चुनाव में ऐतिहासिक जीत का विश्वास दिलाया। दीपावली पर्व के अगले दिन सुबह भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और शहरवासी प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी से रामा श्यामा करने चुनाव कार्यालय पहुंचे । जहां सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाइयों का आदान प्रदान किया । इस अवसर पर पूर्व सभापति विनोद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष छैलबिहारी जोशी, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पियूष डाड, घनश्याम सिंघिवाल, अनिलसिंह जादौन, उमाशंकर पारीक, भैरूलाल पारीक, पूर्व पार्षद थानसिंह, पूर्व पार्षद रमेश सिंधी, कैलाश कृपलानी, प्रशांत त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता श्यामलाल डाड, ईश्वर केशवानी, छात्र नेता रौनक हिंगड़, गौरव शाह, शुभम सोनी, अनिता आर्य सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभी ने अवस्थी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प जताया ।