*अन्नकूट महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 14 नवंबर। दीपावली के पांच दिवसीय पावन पर्व के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी भी शामिल हुए और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि अवस्थी श्री मोर्डी श्याम पुर में दर्शन कर अन्नकूट महोत्सव में सम्मिलित हुए जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और सभी ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में अवस्थी को ऐतिहासिक मतों से जिताने का आह्वान किया। इसके पश्चात पातोला महादेव रोड स्थित श्री पंचमुखी बालाजी पर दर्शन कर अन्नकूट महोत्सव में अवस्थी ने उपस्थिति दर्ज कराई, जहां क्षेत्रवासियों ने अपने लाडले जननेता को आशीर्वाद प्रदान करते हुए भारी मतों से जिताने का संकल्प जताया। वहीं पुर पहुंचने पर अवस्थी का जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया गया ।
इसके बाद वार्ड नंबर 44 लक्ष्मी नगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर दर्शन करने के बाद अन्नकूट महोत्सव में सम्मिलित हुए भाजपा प्रत्याशी अवस्थी का स्वागत करते हुए वहां उपस्थित लोगों ने उनकी ऐतिहासिक जीत की कामना की । अवस्थी ने शहर में स्थित संकट मोचन मंदिर में भी दर्शन कर वहां आयोजित अन्नकूट महोत्सव में सहभागिता दर्ज कराते हुए सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी । सभी कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।