गोवर्धन पूजा पर बैल पूजा कर चारभुजा नाथ को 101 किलो अन्नकुट का लगाया भोग। अन्नकूट से महका चारभुजा नाथ का दरबार।
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
भटेड़ा-शाहपुरा बनेड़ा क्षेत्र में पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत मंगलवार को भटेड़ा में महिलाओं ने सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए
सुबह अपने घरों के बाहर महिलाओं ने गाय के गोबर से गोवर्धन की आकृति बनाकर पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाकर परिवार व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना कर गोवर्धन पूजा अर्चना की।
शाम को सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर के बाहर बैलों की पूजा की गई। उसके बाद पुजारी जसराज वैष्णव ने चारभुजा नाथ की आरती की गई।
इसके बाद कद्दू,चवले,मुंग,चावल, लोकी ,चकरी,और पचकुटे की सब्जियों के साथ ही मिष्ठान का भोग लगाया गया। चारभुजा मंदिर में 101 किलो अन्नकूट का भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया।
मंदिर के बाहर अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही।