मॉडल स्कूल बनेड़ा में सीबीएसई दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
सीबीएसई द्वारा जारी सत्र 2024 25 के सीबीएसई परीक्षा परिणाम के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 10 में कुल 39 छात्र प्रविष्ट हुए थे वे सभी उत्तीर्ण हुए हैं ।
सीबीएसई प्रभारी ईश्वर सिंह चुंडावत ने बताया कि कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 75% रहा।
विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर चारों ओर हर्ष का वातावरण है। वहीं विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है ।
कक्षा 1 से 12 तक समस्त कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने हेतु विद्यालय समय में विद्यालय उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बनेडा़ ब्लॉक के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई बोर्ड युक्त यह मॉडल विद्यालय समस्त सुविधाओ से युक्त है।
विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब, विज्ञान प्रयोगशालाएं ,आधुनिक पुस्तकालय ,जैव विविधता उद्यान, मियांवाकी उद्यान होने के साथ-साथ स्काउट, विरासत क्लब ,मानक क्लब, हेरीटेज क्लब आदि विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों का केंद्र है। साथ ही मॉडल विद्यालय में विभिन्न विषयों के अध्यापन हेतु विभिन्न विषयों के निष्णात अध्यापकों का दल कार्यरत है। यह विद्यालय सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित हो चुका है