*ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, पानी व खून एक साथ नही बहेगा*
-विधायक अशोक कोठारी ने टीम के साथ कार्यालय पर सुना व देखा संबोधन
-देश की सेना को किया सेल्यूट
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन शहर विधायक अशोक कोठारी के कांचीपुरम स्थित कार्यालय पर विधायक के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा एक साथ देखा व सुना गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम संबोधन टीम कोठारी द्वारा विधायक कोठारी के नेतृत्व में में देखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेना का मनोबल बढ़ाते हुए और सेना द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए सेना के शौर्य, पराक्रम और साहस की तारीफ करते हुए सेना का मनोबल बढ़ाया। मोदी के संबोधन पर कोठारी ने कहा कि जिस प्रकार बर्बरता पूर्वक आतंकियों द्वारा हमारे 26 लोगों की हत्या की गई थी, उसका पूरा बदला ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से लिया गया। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर इशारे करते हुए कहा कि आतंकवाद के खात्मे पर बात होगी और नहीं होगी तो POK पर बात होगी, कभी भी पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकती और पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम्हें आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा। जो भी आतंकवाद को समर्थन करेगा उसको भी उसी श्रेणी में लिया जाएगा और उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जायेगा। आतंकवाद देश व दुनिया के ऊपर कलंक है। इस दौरान विवेक निमावत, लोकेश सुराणा, सूंदर लाल बम्बोड़ा, एडवोकेट अर्पित कोठारी, बाबूलाल टाक, शंभु वैष्णव, गजेंद्र सिंह राठौड़, संजय राठी, कमल कोठारी, किशोर लखवानी, प्रिंस जैन भी उपस्थित थे।