*पारोली पंचायत की लापरवाही से यात्री प्रतीक्षालय पर किया हीरो शोरूम वाले ने कब्जा*
पारोली कस्बे में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय पर प्रशासन की अनदेखी के चलते अतिक्रमण की भेंट चढ़ रहा है जानकारी के अनुसार तीन दशक पुर्व स्थानीय ढोले के पास जहाजपुर मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को सुगमता से बैठ सके तथा भवन का सदूपयोग हो सकै मगर बीते सालों में ईस यात्री प्रतीक्षालय भवन की देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पास में हीरो शोरूम वाले ने दिनों दिन अतिक्रमी कब्जा कर यात्री प्रतीक्षालय को कचरा पट्टी के किया समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी यात्री प्रतीक्षालय की सुध नहीं लैने से अतिक्रमी कब्जा कर अतिक्रमण कर रहे हैं लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय अब सिकुड़ता जा रहा है यदि समय रहते ईस यात्री प्रतीक्षालय की सुध नहीं ली गई तो आने वाले समय में यात्री प्रतीक्षालय में यात्री प्रतीक्षालय का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा पारोली पंचायत की लापरवाही से हीरो शोरूम वाले ने यात्री प्रतीक्षालय पर किया कब्जा