पीएम मोदी के 22 नवंबर को प्रस्तावित भीलवाड़ा आगमन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
सभा को लेकर मोदी ग्राउंड एवं सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण किया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 16 नवंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित आमसभा 22 नवंबर को भीलवाड़ा में आयोजित होगी,जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,बैठक में संभाग प्रभारी विजेंद्र पूनिया, संभाग चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, जिला प्रभारी सुभाष बराला, सांसद सुभाष बाहेड़िया ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विस्तारक अभियान संभाग प्रभारी वेद प्रकाश खटीक, सभापति राकेश पाठक उपस्थित थे आम सभा को लेकर भाजपा के पदाधिकारीयो की बैठक में सभी को तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए
इस अवसर पर डॉ महेंद्र सिंह ने बताया कि मोदी की आम सभा के दिन भीलवाड़ा शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर पदाधिकारी से विस्तार से बातचीत की,
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इससे पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने आम सभा के लिए सुखाड़िया स्टेडियम एवं मोदी ग्राउंड का निरीक्षण भी किया आम सभा को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की जिम्मेदारियां दी गई ,सभा में भीलवाड़ा जिले की भाजपा की सभी सात सीटों के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे, बैठक में भीलवाड़ा शहर के चारो मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी ,मोर्चा, मंडल के शहर के पदाधिकारी उपस्थित थे