भाजपा रैली में शामिल युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
जयपुर।
जयपुर के मुरलीपुरा थाना जयपुर पश्चिम में 28 ए हनुमान नगर नांगल जैसा बोहरा पुलिस थाना करधनी के अजय शर्मा ने शनिवार को अपने पुत्र अभिमन्यु शर्मा की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु का मामला दर्ज कराया है पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने कहा बताया कि उनका पुत्र 16 नवंबर को विद्याधर नगर में भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी की रैली में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गया था। रैली के दौरान 6:30 बजे बेनार्ड रोड नाडी के फाटक के पास अभिमन्यु को रैली में शामिल एक वाहन के चालक ने तेज गति लापरवाही में गलफत में चलते हुए टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई। गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु को रैली में शामिल किसी व्यक्ति ने नहीं उठाया सब रैली में मशगुल थे बाद में स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अस्पताल से सीकर रोड स्थित मणिपाल अस्पताल पहुंचाया गंभीर चोट और ज्यादा खून बहने के कारण उसे मणिपाल अस्पताल से एसएमएस भेज दिया गया जहां देर रात उसकी मृत्यु हो गई। लाश को लावारिस मानकर मुर्दाघर में रख दिया गया।
मृतक के पिता का आरोप है कि यदि समय पर अभिमन्यु की चिकित्सा हो जाती तो उसकी जान बच सकती थी भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी के समर्थकों और भाजपा नेताओं ने उसे पूरी तरह से लावारिस मान लिया अस्पताल में भी यदि बेहतर चिकित्सा कराई जाती तो अभिमन्यु बच सकता था। मृतक के पिता ने एक वीडियो जारी करके बताया है कि उसे अपने पुत्र की मौत की जानकारी 18 नवंबर को मिली जब किसी अज्ञात फोन से बात करने के बाद उसे शिनाक्त के लिए बेटे की फोटो भेजी गई। उनका आरोप है कि अभिमन्यु की जेब में पहचान के सारे दस्तावेज उपलब्ध थे उसका फोन भी गायब है। वहीं क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि अभिमन्यु गाड़ी में सवार था उसे दिया कुमारी के एक सुरक्षा गार्ड ने कहा सुनी होने पर धक्का देकर गिराया जिसके चलते यह हादसा हुआ। अभिमन्यु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अपने कार्यकर्ता की मौत पर लापरवाही बरतने के कारण ब्राह्मण समाज में भी नाराजगी है