*भाजपा चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार योगी की सभा को लेकर नगर में निकली वाहन रैली*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा के कार्यकर्ताओं ने शाहपुरा नगर में विशाल वाहन रैली निकालकर शाहपुरा की जनता को 21 नवंबर को योगी जी की सभा में आने के लिए आवाहन किया कार्यकर्ताओं के जोश व योगी जी के आगमन को देखते हुए क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को 12:00 बजे नए बस स्टैंड के पास मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । जनसभा को लेकर बैठक का आयोजन भी किया गया सभी कार्यकर्ताओं को उपयुक्त जिम्मेदारी दी गई ।
*राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय राजस्थान को गुंडाराज से मुक्ति मिलेगी*
भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता तक पहुंचा जा रहा है । विधानसभा के हर क्षेत्र से जनता से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह देखा जा रहा है । जगह-जगह सभा का आयोजन भी किया जा रहा है सभा को संबोधित करते हुए लालाराम बैरवा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने वाली है