*गोपाष्टमी पर 100% मतदान के लिए गोभक्त पीले चावल घर घर देंगे*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
*भीलवाड़ा:~ लोकतंत्र के महापर्व राजस्थान विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो भीलवाड़ा में इसके लिए गोभक्त घर घर पीले चावल देंगे सभी मतदाताओं से आह्वान करेगें राष्ट्र के सजग मतदाता की भूमिका निभाकर मतदान करे,*
*गौभक्त सेवा समिति के राजेन्द्र पुरोहित, उमेश पारासर, बद्रीलाल सोमानी, बहादुर सिंह, महादेव जाट, सत्यनारायण श्रोत्रीय, पवन ठाकुर, चंद्र सिंह जैन, ने जानकारी देते हुऐ बताया की गोपाष्टमी पर सभी गोभक्त, गौ माता का पूजन करके, पीले चावल का पूजन करके, घर घर देंगे, 25 नवंबर को मतदान करने का आह्वान करेगें, सबसे आग्रह करेगें की यह मतदान भी पुण्य का ही कार्य है, सभी मतदाता मतदान करके पुण्य लाभ लें, गोमाता की सब पर असीम कृपा होगी, पूज्य संतों के सान्निध्य में विद्वान पंडितो द्वारा पूजित अभिमंत्रित पीले चावल गौमाता की कृपा के है इनको पूजा स्थल या गलक में ही रखे, सभी शत प्रतिशत मतदान में मतदान करके नया इतिहास बनाए, गौमाता की विशेष कृपा प्राप्त करे,*