मेवाडा कलाल समाज विकास समिति ने मनाया सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव।
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मेवाडा कलाल समाज छात्रावास में कलाल समाज के आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की जन्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के तत्वाधान में समाज अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाडा-गागेड़ा द्वारा प्रधान कार्यालय कलाल समाज छात्रावास बडला रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें
समाज के प्रबुद्ध जन रामस्वरूप मेवाड़ा विजयनगर, संजय मेवाड़ा विजयनगर,अजमेर जिलाध्यक्षा एवं विजयनगर चेयरमैन अनीता मेवाड़ा विजयनगर ,कोषाध्यक्ष रणजीत मेवाड़ा,भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष संदीप मेवाड़ा,अजमेर जिला अध्यक्ष एडवोकेट रितेश मेवाड़ा, सर्व कलाल समाज विजयनगर परिक्षेत्र युवा अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा ,न्याय समिति सचिव रामराज मेवाडा धनोप ,कार्यकारी सदस्य चंद्रशेखर मेवाडा हुरडा , महावीर मेवाडा हुरडा, महावीर बडला ,माणक मेवाडा बडला, गोविंद मेवाडा बडला सहित ने सहस्त्रबाहु एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपक प्रज्वलित कर एवं गुलाब व पुष्प अर्पित कर भगवान की महाआरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ।
तत्पश्चात युवा मोर्चा भीलवाड़ा के मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा गुलाबपुरा ने अपने आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का संक्षिप्त वृतांत समस्त समाज बंधुओ के समक्ष सुनाया।
साथ ही समाज बंधु एवं कार्यकारी सदस्य चांदमल मेवाडा गागेड़ा,हरिओम मेवाडा हुरडा,विकास मेवाडा धूनी ने समाज के आराध्य देव के उद्बोधन के साथ शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य महावीर मेवाडा राताकोट,शिव प्रकाश मालवीय जालिया ओमप्रकाश मेवाडा जालिया , भीलवाड़ा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमार मेवाड़ा शंभूगढ़ ,सचिव पुखराज मेवाडा आगूंचा, कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा गागेड़ा, महामंत्री सत्यनारायण मेवाड़ा रूपाहेली,हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश मेवाड़ा, प्रवक्ता अशोक मेवाड़ा हुरडा,भीलवाड़ा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मंजुला मेवाड़ा,ललिता मेवाड़ा ,प्रवक्ता रेखा मेवाडा,कार्यकारी सदस्या संपत्ति देवी कलवार,अनीता मेवाडा लांबा,पुष्पा मालवीय जालिया ll, अजमेर जिला मीडिया प्रभारी हेमलता मेवाडा विजयनगर,कार्यकारी सदस्य भंवर मेवाड़ा हुरडा,कैलाश मेवाड़ा धूनी,लोकेश मेवाडा धूनी आदि सैकड़ो मातृशक्ति एवं समाजजन मौजूद थे।