*राजस्थान में बनेगी डबल इंजन की सरकार- योगी*
*हजारों लोगों की उपस्थिति में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी बैरवा को चुनाव जीताने की अपील की*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहपुरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहपुरा में विशाल जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है जिस प्रकार राजस्थान सरकार ने 5 साल तक जनता को ठगा है भ्रष्टाचार किया है माफियाओं को बढ़ाया है युवाओं के साथ धोखा किया है किसानों के साथ छल किया है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम राजस्थान की जनता करेगी शाहपुरा की जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाकर सरकार बनाएगी । इस अवसर पर शाहपुरा में विशाल जनसमूह का आगमन हुआ । विधायक प्रत्याशी लालाराम बैरवा ने जनता को संबोधित किया वह 25 तारीख को अधिक से अधिक मतदान कर कर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के लिए में संकल्प दिलाया । शाहपुरा में योगी जी की सभा को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछली बार का रिकॉर्ड टूटकर इस बार भारतीय जनता पार्टी एक नया रिकार्ड बनाने जा रही है ।
*कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुर्जर वह बार एसोसिएशन अध्यक्ष शर्मा ने की भाजपा ज्वाइन*
शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर वह शाहपुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनिल शर्मा ने आज योगी आदित्यनाथ की विशाल सभा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावनाओं को देखते हुए वह भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन को देखते हुए भाजपा ज्वाइन की ।
योगी आदित्यनाथ के भाषण और वक्तव्य से प्रभावित होकर शिवपुरा निवासी हेमराज शर्मा व उनकी टीम ने कांग्रेस पार्टी छोड़ सभास्थल पे ही भाजपा बूथ अध्यक्ष शंकर लाल गाडरी प्रतापपुरा एवम SC युवा मोर्चा से प्रवक्ता हरनाथ कुमार नागावत , बजरंग वैष्णव ओबीसी युवा मोर्चा व ग्राम पंचायत के अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेने का ऐलान किया और वर्तमान चुनाव में लाला राम जी बैरवा का पूरा समर्थन दिया
मंच पर भीलवाड़ा जिला प्रभारी सुभाष बराला, सांसद सुभाष बहेड़िया, प्रदेश पदाधिकारी भाजपा के प्रधान जिला परिषद सदस्य सरपंच सभी भाजपा के मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मोर्चा अध्यक्ष मंच पर उपस्थित रहे ।