कांग्रेस गरीबों और आस्था का सम्मान नहीं कर सकती- योगी आदित्यनाथ
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कि विजय संकल्प चुनावी सभा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 21 नवंबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के चलते मंगलवार दोपहर पहली बार शाहपुरा एवं भीलवाड़ा मे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे, भीलवाड़ा में भाजपा जिला कार्यालय के पास, प्रस्तावित बस स्टैंड में चुनावी सभा के मंच पर पहुंचते ही भीलवाड़ा भाजपा प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, लादू लाल पितलिया, उदयलाल भड़ाना, अजमेर संभाग चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,अतर सिंह भडाना, कालू लाल गुर्जर,राकेश पाठक, बरजी देवी भील, रिंकू कंवर ने 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया योगी करीब दो घंटा देरी से कार्यक्रम में पहुंचे
*संतो ने आशीर्वाद ले गोटा भेंट किया*
भीलवाड़ा के प्रमुख संतो बाबू गिरी जी महाराज, बनवारी शरण जी कठियावाला ,मुरली शरण जी, रामायणी महाराज, लाल बाबा ने योगी आदित्यनाथ के चरण छूकर उन्हें हनुमान जी का गोटा भैट किया
भीलवाड़ा सहाड़ा एवं मांडल विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त चुनावी सभा मैं बुलडोजर बाबा के नाम से फेम योगी आदित्यनाथ ने जय भवानी, करणी माता, राम राम सा
भारत माता कि जय से संबोधन शुरू किया उन्होंने कहा कि आतंकवाद नक्सलवाद और भ्रष्टाचार की समस्या कांग्रेस की देन है कांग्रेस समस्या देती रही है मोदी ने इसका रास्ता निकाला है कांग्रेस सामान्य और गरीब परिवार को योजनाओं से वंचित करती है देश के विकास में सभी लोग योगदान देते हैं देश के संसाधनों पर पहला अधिकार देश के नौजवानों किसानो का है योगी ने कहा कि मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है इसका परिणाम क्या रहा 4 करोड़ परिवारों को आवास मिला, 10 करोड़ गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन मिला,देश के अंदर 50 करोड लोगों को आयुष्मान भारत से ₹5 लाख तक का मेडिकल की सुविधा का लाभ मिला, 7 करोड़ गरीबों तक के घर में हर घर नल योजना चालू हुई 4 करोड लोगों को बिजली कनेक्शन मिले, 80 करोड लोगों को 3 वर्ष से निशुल्क राशन दिया जा रहा है कोरोना जैसी महामारी के लिए दो सबसे प्रभावशाली वैक्सीन भारत में फ्री दी गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर नहीं बनवा पाई ,ना रोजगार दे सकती है, ना भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा सकती है ना अत्याचार रोक सकती है राजस्थान भ्रष्टाचार और महिला अपराध, साइबर अपराध, बिजली दरो ,सभी कामों में राजस्थान सरकार नंबर एक पर है योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में पीछे हैं डबल इंजन की सरकार होती है तो माफिया का क्या होता है यह तो आप जानते हो कांग्रेस गरीबों का कल्याण नहीं कर सकती और उसकी आस्था का भी सम्मान नहीं कर सकती उत्तराखंड केदारपुर में आस्था का सम्मान दिखाई दे रहा है अयोध्या में भी तो राम मंदिर बन रहा है मतलब यह ही है भाजपा की डबल इंजन की सरकार आएगी बिजली और पेट्रोल डीजल की दरें सबसे ज्यादा राजस्थान में है पेपर लीक राजस्थान में ,मंडी टैक्स या सबसे ज्यादा लिया जा रहा है बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलने का कारण सबसे ज्यादा आत्महत्या भी राजस्थान में हो रही है जहां राजस्थान सरकार रामनवमी धार्मिक जुलूसों पर कर्फ्यू लगाती है वही उत्तर प्रदेश में चार करोड लोगों की शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रहती है योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बन रहा है वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है भारत का सम्मान बढ़ रहा है योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य में 5 अन्य रेलिया को भी संबोधित किया शाहपुरा, मांडलगढ़ एवं जहाजपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए योगी ने नया बस स्टैंड शाहपुरा में आमसभा को संबोधित किया
*आतंकवाद पर अंकुश*
नरेंद्र मोदी की सरकार आते ही पिछले 9 वर्षों में आतंकवाद ही नहीं आतंकवाद के आकाओ को भी ठिकाने लगाया है
*विश्व में भारत अगले तीन वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी*
कांग्रेस के समय भारत विश्व में 10 से 12वी अर्थव्यवस्था मैं गिना जाता था विगत 9 वर्षों में मोदी सरकार के बाद विश्व में पांचवी अर्थव्यवस्था में भारत का नाम है मोदी सरकार के नेतृत्व में अगले 3 वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाली है
सभा का संचालन राकेश ओझा ने किया