*पौधा-रस्म से साइक्लिस्ट प्रेमी परम वीर गुजरात का स्वागत ओमप्रकाश कुमावत*
उपखंड शिवगंज मे भारत भ्रमण पर निकले गुजरात के साइक्लिस्ट प्रेमी परम वीर वापी का शिवगंज आगमन पर पौधा-रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का द्वारा एक व्यक्ति एक पौधा मिशन तहत पौधा-रस्म से स्वागत किया,कुमावत ने बताया रिवर फ्रंट पर साढे नो फीट की साईकिल लेकर पहुंचने पर रिवर फ्रंट पर भ्रमण कर रहे जीवन मीणा पुछा की इतनी बडी साईकिल लेकर कहा जा रहे हो भारत भ्रमण यात्रा हू,
यहा पर कोई पर्यावरण जागरूकता के संबंधी कोई कार्य करता है क्या,तो जीवन मीणा ने बताया की हमारे यहा पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत है जो कोई भी प्रसंग हो पौधा-रस्म करवाते है पिछले कई वर्षों से पर्यावरण जागरूकता के प्रति समर्पित है ,
परम वीर गुजरात ने कहा की मुझे भाई ओमप्रकाश कुमावत से मिलना है ,सुबह परम वीर को जीवन भाई अपने घर बुलाकर पर्यावरण प्रेमी के घर पहुंचे ,परम वीर गुजरात का माला पहनाकर व पौधा भेट कर स्वागत किया परम वीर गुजरात साईक्लिस्ट प्रेमी बताया की वापी गुजरात से मेने मोगली जो उनकी साईकिल का नाम है जो साढे नो फीट लंबी है उस पर यात्रा का शुभारम्भ किया, गुजरात के कच्छ ,सौराष्ट्र, उतर गुजरात, दक्षिण गुजरात के सभी जिलो मे यात्रा कर 159 वे दिन शिवगंज मे प्रवेश किया, उन्होंने पौधा-रस्म सराहनीय बताया की,मोक्षधाम छावणी पर दौरा कर अच्छा लगा, जहा चारो ओर हरियाणी है बरगद,गुलर,के पेड पक्षियों के लिए वरदान है विलुप्त प्रजाति गौरेया पक्षी के संरक्षण के लिए रायचंद कालोनी गली नं 6 समर्पित है सभी के घरो के बाहर गौरेया हाउस लगे हुए है भ्रमण कर अच्छा लगा है साईकिल यात्रा का मुल उद्देश्य है लोगों में पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है लोगो के घरो मे बाईक ,गाड़ी होने के बाद भी साइकिल को परिवार का सदस्य बनाये अक्सर हमारे गुजरात मे गरबा नृत्य करते हुए अचानक गिरना उसके बाद उसकी मृत्यु हो जाती है यानी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है यात्रा के दौरान आमजन को प्रेरित करना ही मेरा लक्ष्य है ,पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत अपनी शादी की वर्ष गाठ के उपलक्ष मे पत्नी विमला देवी के साथ पौधा भेट कर उनका हौसला बढाया व उज्जवल भविष्य की कामना की ,
वही दुसरी ओर केसरपुरा से लेखक हरीश मीणा व सहयोगी एरोमेटिक इंजीनियर हिम्मतराज मीणा ने अपनी पुस्तक सोल फोलोवर भेट कि , पौधा मिशन के राजेश कुमार मालवीया ने परम वीर गुजरात को जानकारी दी,जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह पौधा रस्म करवाकर आमजन को जागरुक करने का कार्य जारी है इस कार्यक्रम मे युवा समाज सेवी अशोक माली, जीवन मीणा, लक्ष्मण मीणा, लेखक हरीश मीणा, एरोमेटिक इंजीनियर हिम्मतराम मीणा, राजेश कुमार मालवीया, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत -विमला देवी,पानी देवी,सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे