*भाजपा ने चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी शक्ति झौंकी*
-मातृशक्ति ने भी घर-घर दस्तक देकर भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की
-विधानसभा प्रभारी व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने भी शिवगंज आकर प्रचार अभियान की जानकारी ली
शिवगंज,16 नवम्बर।सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने जीत के लिए अपनी पूरी शक्ति झौक दी हैं।
जहां एक तरफ भाजपा उम्मीदवार ओटाराम देवासी नामांकन दाखिल करने के साथ ही क्षेत्र में लगातार कांग्रेस उम्मीदवार संयम लोढ़ा को कड़ी टक्कर देते हुए जनसम्पर्क कार्यक्रम के माध्यम से जनसभाओं को संबोधित कर वोट व समर्थन की अपील कर रहे हैं।वहीं पार्टी के नेता,जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी चुनाव मैदान में मुस्तैदी के साथ धुआंधार प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार ओटाराम देवासी के पक्ष में प्रचार के लिए मातृशक्ति भी खुलकर आगे आ गयी हैं।गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा सहित विभिन्न महिला संगठनों से जुड़ी करीब 30 महिलाओं ने पुरुष नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ शिवगंज नगर की विभिन्न काॅलोनियों में भाजपा व प्रत्याशी ओटाराम देवासी जिन्दाबाद के नारों की जयघोष के साथ शुभारंभ करते हुए घर-घर दस्तक देकर जनसम्पर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन के साथ भारी मतों से जीताने की अपील की।शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी के समर्थन में जावाल नगर में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जनसभा में भाग लेने के बाद मातृशक्ति ने शनिवार को फिर विभिन्न वार्डों की काॅलोनियों में घर-घर जाकर पर्चे बांटते हुए भाजपा के पक्ष में प्रचार किया।
गत तीन दिनों में भाजपा से जुड़ी मातृशक्ति में श्रीमती उषा सोनी, महिला मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष श्रीमती दूर्गा देवी गहलोत,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तेज कंवर,आनंदीबेन राजपुरोहित,प्रमिला सुथार,उषा परिहार,जरावी देवी बोराणा,जयश्री बेन चौधरी,जीवीबाई,मधु सोनी,बीना गोयल,पंकु देवी कुमावत,सुमन खंडेलवाल,चंदा देवी सुथार,वीणा शर्मा,रेखा कुमावत,कमला देवी,कन्या देवी कुमावत,सविता खत्री,कमला माली,रतन दवी माली,रेखा देवी माली,नीमा देवी चौहान ने नगरपालिका उपाध्यक्ष चम्पा देवी कुमावत,पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ,पार्षद राजेश अहीर,हीरल कुमारी,पूर्व पार्षद नैनमल जैन,अशोक कुमावत,राकेश भोजक व मोहनलाल मेघवाल इत्यादि के साथ मिलकर नगर की रायचंद काॅलोनी,छावणी के हनुमान चौक,मेणवाडा,संतोषी नगर,हीरागर वाड़ी,करण नगर,आदर्श नगर व न्यू गोकुलवाड़ी में डोर टू डोर जाकर लोगों विशेषकर महिला मतदाताओं से रुबरु मिलकर सनातन व हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए 25 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रत्याशी ओटाराम देवासी को भारी मतों से विजय श्री दिलाने का आग्रह किया।
*विधानसभा प्रभारी ने शिवगंज आकर प्रचार अभियान की जानकारी ली-*
सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रभारी किशन राजपुरोहित एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंशु वशिष्ठ ने शनिवार को शिवगंज आकर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की जानकारी हासिल करते हुए गड़बड़ी की आशंकाओं के मद्देनजर सतर्क रहने का आग्रह किया हैं।
दोनों नेताओं ने शिवगंज के चुनाव कार्यालय में मौजूद चुनाव के लिए नियुक्त नगर प्रभारी लक्ष्मीनारायण गहलोत एवं अन्य नेताओं व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुनाव प्रचार में तेजी लाने और संगठित होकर कार्य करने की बात कही।इस दौरान कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष माणक प्रजापत,पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल परिहार,प्रकाश भाटी,पार्षद हीरल कुमारी,पूर्व पार्षद कुन्दन अग्रवाल,कुन्दन राठी, झालाराम कुमावत,हीरालाल घांची व महिला मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष दुर्गा गहलोत के अलावा घर-घर दस्तक देकर मुस्तैदी से प्रचार में जुटी मातृशक्ति संगठन की अधिकांश महिलाएं उपस्थित थी।