सोनी परिवार की तीन पीढ़ियों के 7 सदस्यों ने एक साथ मतदान किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाडा 25 नवंबर सोनी परिवार के सबसे बड़े सदस्य सोहन बाई सोनी उम्र 92 साल परिवार के मुखिया वरिष्ठ नागरिक रामपाल सोनी पुष्पा सोनी , राजस्थानी जन मंच अध्यक्ष भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी पत्नी वंदना सोनी कमल सोनी पत्नी टीना सोनी ने मतदान किया
92 साल की वयोवर्ध बुजुर्ग महिला सोहन बाई सोनी स्वयं पैदल चलकर मतदान केन्द्र पहुंची साथ ही राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी की पत्नी वंदना सोनी के पांव में माइनर फैक्चर होने के कारण प्लास्टर बंधने के बावजूद मतदान किया