मौसम का बदला मिजाज
बारिश ने कराया ठंड का अहसास
भीलवाड़ा
चुनावी सरगर्मी के बाद रविवार को मौसम का मिजाज बदल गया। अल सुबह से बादलों के बीच सूरज की लुका-छुपी के साथ ठंडी हवाएं रही। अपराह्न बाद बूंदाबांदी होने से सर्दी का अहसास बढ़ गया।मौसम का मिजाज ठंडा रहने से लोगों ने दिन में भी गर्म कपड़े पहने और अलाव का सहारा लिया। दोपहिया वाहनों पर लोग सर्दी से बचने के जतन करते नजर आए। रविवार सुबह से दोपहर तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए थे।
राजस्थान में जारी मानसून की चेतावनी का असर भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में भी देखा गया। शहर सहित आस-पास के इलाकों में भी बरसात होने के समाचार मिले है मौसम परिवर्तन का शादी समारोह पर भी असर देखा गया। दिन में भी अंधेरे सा माहौल नजर आया। रविवार का दिन होने से बाजार बंद रहे। लोगों ने घर पर ही सर्दी के पकवान बनाकर मौसम का आनन्द लिया, छुट्टी होने के बावजूद भी सर्दी के अहसास ने घरो में ही दुबकने को मजबूर कर दिया।