सर्व हिन्दू समाज द्वारा 134 वां सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज द्वारा सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन। साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ टीम द्वारा अनवरत प्रत्येक शनिवार को अलग अलग मंदिरों पर हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है, शनिवार को 134 वा पाठ श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर किया गया, पाठ के दौरान पाठ संख्या 96 से 133 वे पाठ में आरती में एकत्र राशि कुल 51450/- रूपये साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ मण्डल (सर्व हिन्दू समाज) द्वारा श्री माधव गौ उपचार केंद्र को समर्पित की गई। विदित रहे पूर्व में भी पाठ संख्या 34 से 95 तक के पाठ से उपचार केंद्र को 94391/- राशि केंद्र को समर्पित की जा चुकी है 100 पाठ तक की कुल 145841/- राशि समर्पित की जा चुकी है। इस अवसर पर पाठ के व्यवस्थापक किशोर राजपाल, कमल शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह, मुकुल त्रिवेदी, पुरूषोतम नवाल, हरीश शर्मा, उपचार केंद्र के अध्यक्ष प्रेमचंद दिनवानी, सचिव मुकेश कुमार शर्मा, सदस्य सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, जगदीश चौबे, सागर नवाल, कुलदीप आचार्य सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। आने वाला 135 वा पाठ राजू जी ठारवानी सिंधी कॉलोनी पर किया जायेगा।
सर्व हिन्दू समाज द्वारा 134 वां सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन।
Leave a comment
Leave a comment