भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठे कचरा वाहन चालकों की बिगडी़ तबीयत किया भीलवाड़ा रेफर।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में कचरा वाहन ऑटो टीपर को ठेकेदार द्वारा वापस काम पर नहीं लगाने को लेकर चालकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय के बाहर अमरण अनशन व भूख हड़ताल पर बैठ कचरा ऑटो वाहन चालक जावेद अली व राघव प्रसाद वैष्णव की शुक्रवार रात को तबीयत बिगड़ने पर गुलाबपुरा होस्पिटल भर्ती करवाया गया, जहाँ से गहन चिकित्सा हेतु भीलवाड़ा रेफर किया गया। भीलवाड़ा महात्मा गॉंधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती चालक जावेद अली की हालत गंभीर बताई जा रही है। पालिका में कचरा ऑटो वाहन के चालकों ने ठेकेदार द्वारा काम पर नहीं रखने के विरोध में 16 दिसम्बर से आमरण अनशन पर पालिका कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। चालक दिनेश वैष्णव ने बताया कि दीपावली पर बकाया भुगतान की मांग करने पर भुगतान तो कर दिया, परन्तु ठेकेदार ने काम पर रखने के लिए मना कर दिया, उसके बाद कई दिनों तक हड़ताल की व सात दिन तक भूख हड़ताल करने पर पालिका ईओ तेजभान सिंह धरना स्थल आकर काम पर रखने का आश्वासन दिया व अनशन खत्म करवाया गया, परन्तु कई दिन गुजरने के बाद भी सभी वाहन चालकों को काम पर नहीं रखा जा रहा है, इसलिए मजबूरन वापस अनशन पर बैठना पड़ा। वही पालिका प्रशासन का कहना है कि कचरा वाहन चालक ठेका पद्धति से लगा रखे है, इसमें पालिका का कोई लेनादेना नहीं है।
भूख हड़ताल व आमरण अनशन पर बैठे कचरा वाहन चालकों की बिगडी़ तबीयत किया भीलवाड़ा रेफर।
Leave a comment
Leave a comment