कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी और दीपदान किया।
महावीर वैष्णव
महुआ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम तट,सीता का कुंड महादेव,सहित पवित्र नदियों में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं स्नान कर दीपदान किया ।वही देवउठनी एकादश से पांच दिवसीय स्नान कर अंतिम स्नान कार्तिक मास की पूर्णिमा को तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम, सीता का कुंड महादेव मंदिर में महिलाए एवं पुरुषों, बालक,बालिकाएं कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर भोले नाथ की पूजा अर्चना कर हल्दी वाले आटे के दीपक बना दीपदान किया।