मावठ की बारिश ने महुआ क्षेत्र में बढ़ाई ठिठुरन।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे सहित क्षेत्र भर में सोमवार को बिगड़े मौसम के मिजाज ने लोगो को दिनभर कंपकंपाया।सोमवार सुबह कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए।फिर आसमान में बादल छाए गए और दोपहर बाद रूक रूक कर बारिश का दौर शुरू हो गया वही मावठे की की बारिश के चलते कस्बे की सड़को पे बारिश का पानी बह निकला और ठंड बढ़ने से लोग दिनभर घरों में दुभके रहे कोई आवश्यक कार्य से बाहर निकले तो गर्म कपड़ों में नजर आए।बारिश से शीतलहर ने लोगो को सर्दी का अहसास करा दिया है।दिनभर लोग सर्दी से बचाव का जतन करते नजर आए।वही रसोइयों में में भी परिवर्तन आ गया रोटी सब्जी के साथ साथ दल ढोकले बनने लगे।वही इस बारिश से तापमान भी काम हो गया और ठंडक में सर्दी का प्रभाव बढ़ गया।