श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम।
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय पूज्य सिन्धी पँचायत द्वारा सोमवार को धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाशोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। पँचायत मण्डल, नवयुवक मंडल, महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय प्रभात फेरी निकाली गई। साध संगत के सहयोग से धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर आज दोपहर बड़ी श्रद्धा और भावना से झूलेलाल मंदिर में विशेष शब्द कीर्तन होंगे व अरदास के बाद भोग साहब व तत्पश्चात गुरू का अटूट लंगर होगा। रात्रि में दीपदान होगा।