कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कार्तिक पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर सोमवार को श्री कृष्णा कल्याण नागेश्वर महादेव , नगर का रास्ता हुरडा में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन व्यासपीठ पर श्री केदार मल साधु एवं राधेश्याम शर्मा भीलवाड़ा के नेतृत्व में आयोजित हुआ,जिसमे गायत्री परिवार हुरडा,गुलाबपुरा,विजयनगर के सदस्यों के साथ महादेव जी के भक्तो ने यज्ञ आहुतियां मंत्रोचार के साथ दी।इस दौरान नंद लाल तोषनीवाल,रामगोपाल जोशी,नवनीत कास्ट,सत्यनारायण नगर,कालू राम भांभी,हरिप्रसाद त्रिपाठी,सम्पत व्यास,गोपाल जोशी,अनिल टेलर,अरविंद टेलर, विरेंद्र कुमार टेलर इत्यादि सपरिवार मौजूद थे।