भीलवाड़ा में बाइक सवार बुजुर्ग की डिवाईडर से हुई टक्कर, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
द वॉयस ऑफ राजस्थान
बिजौलिया थाना क्षेत्र में श्यामपुरा के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया । जिसको गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन श्यामपूरा के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होंकर डिवाइडर से टकरा गया ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसको वहां मौजुद लोगो ने अपने निजी साधन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार छतरा पिता श्रीकृष्णा , जो कि बिजौलिया थाना क्षेत्र का निवासी है, जो मंगलवार को खेत से घर की ओर लौट रहा था । श्यामपुरा के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । लोगो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका ईलाज ट्रॉमा वार्ड में जारी है।
– हरिओम प्रजापत