*माहेश्वरी समाज के कर्मठ जिला महामंत्री राठी को समाजजन ने जन्मदिन कि बधाइयां दी*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 29 नवंबर माहेश्वरी समाज के मिलनसार, कर्मठ कार्यकर्ता व मृदुभाषी जिला माहेश्वरी सभा के महामंत्री रमेश राठी के घर पर जाकर समाजजन ने जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाओं सहित ढेर सारी बधाईया दि,उनके निवास पर जाकर 58 वे जन्मदिन पर केक काटकर शुभकामनाओं के के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की, माहेश्वरी समाज में जन्मदिन एवं विवाह की वर्षगांठ की बधाइयां देने के लिए एक प्रभावी ग्रुप बना रखा है जो समय-समय पर पदाधिकारी के घर जाकर उनकी हौसला अफसाई के साथ उन्हें ऊर्जावान करता है समाज जन उन्हें मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर गुलाब का हार पहनाया, इस अवसर पर मित्रगण एवं परिवार जनों ने मावे का केक काटकर उन्हें बुके भेटकर उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, सत्येंद्र बिरला, राजेंद्र बिरला, राजेंद्र पोरवाल, महावीर समदानी, महावीर सामरिया, केदार बाहेती, प्रमोद डाड, कृष्ण गोपाल राठी आदि ने ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की है