राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ बिजयनगर का तृतीय सोपान जांच शिविर की हुई शुरुआत।
=======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रम के तहत स्थानीय संघ बिजयनगर के तत्वाधान में तीन दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारंभ सेंट पॉल स्कूल बिजयनगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड के ध्वजारोहण और स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल के दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उषा रानी बंसीवार प्रधानाचार्य राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर व विशिष्ट अतिथि कुंजलता सारस्वत प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर एवं साहब शरण आचार्य राष्ट्रपति स्काउट, पूजा शर्मा संयुक्त सचिव स्थानीय संघ बिजयनगर, शुभम शरण आचार्य आदि अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिस्टर एंटोनिया उप प्रधानाचार्य सेंट पॉल स्कूल बिजयनगर ने की। प्रशिक्षण में स्काउट गाइड ने विभिन्न प्रकार की गांठे, बंद प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, नियम प्रतिज्ञा, संकेतों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विशिष्ट अतिथि साहब शरण आचार्य ने स्काउट गाइड को देश के प्रति कर्तव्य के बारे में बताया। जरूरतमंद की सेवा करने, जीवों के प्रति दया भावना रखने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक शारदा चौधरी गणपत लाल प्रजापति, अशोक अमरवाल, अशोक गहलोत, देऊ भील, रामदेव शर्मा, आबिद अली, रामपाल चंदोलिया, अवनीत कौर, प्रणव शर्मा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। संघ सचिव धीरज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की तीन दिन की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम का संचालन सहायक सचिव सुखदेव आरटिया ने किया।