हेरिटेज फेस्ट में झलकी राजस्थानी संस्कृति
नगर के श्रवण सुथार ने लिया हिस्सा
शिवगंज, युवा विकास केंद्र के तत्वावधान में सात दिवसीय हेरिटेज फेस्ट 2023 त्रिपुरा में आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद मैदान अगरतला में आयोजित इस समारोह में राजस्थान टीम से चयनित शिवगंज के श्रवण सुथार ने बताया कि भारत की राष्ट्रीय एकता, शांति, सदभाव और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज फेस्ट का आयोजन हुआ। इस समारोह का शुभारम्भ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. मानिक शाह ने किया। सात दिवसीय फेस्टिवल में भूटान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और नेपाल के साथ भारत के 24 राज्यों के युवा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वज शिष्टाचार, राज्य की अमूल्य धरोहर के बारे में अपनी समझ को और अधिक विकसित किया गया। राजस्थान टीम में 16 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। इस फेस्ट में नगर निवासी श्रवण सुथार सहित राजस्थान के वेद प्रकाश, मोहन लाल, कबीर, कपिल, किशोरी लाल, हरेंद्र, हरिराम, श्रवण कुमावत, रामनारायण,जगदेव, संतोष नायक, सुमन, पलक, संतोष, पिंकी ने भाग लिया। हरि ओम नगर के श्रवण सुथार का नगर के युवा साथियों ने अभिनंदन कर बधाई दी।