पोलियो के प्रति जनचेतना जागृति के लिए किया जागरूकता रैली का आयोजन
पोलियो रविवार के दौरान अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलावे
जिले के लक्षित 3 लाख 53 हजार 743 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
भीलवाडा, 09 दिसम्बर। जिले मे उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ 10 दिसम्बर रविवार को किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत जिले के 1559 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लक्षित 3 लाख 53 हजार 743 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 105 सेक्टर्स बनाए गये है। अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शनिवार को पोलियो के प्रति जनचेतना जागृति के लिए राजकीय महात्मा गांधी हॉस्पीटल परिसर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस महात्मा गांधी अस्पताल परिसर पहुंची। जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अति सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, जिला आरसीएच अधिकारी डॉ संजीव शर्मा, कार्यवाहक पीएमओ डॉ उत्तम प्रकाश दरगड़, डॉ अमूल पारीक, डॉ. संदीप उपाध्याय, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह, नर्सिंग ऑफिसर सिराज खान, प्रिंसिपल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र लोकेश शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेन्द्र पारीक, व चिकित्सा अधिकारियों सहित नर्सिंग ट्यूटर, एएनएम/जीएनएम/बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अभियान के दिन इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ हीं पोलियो की खुराक निर्धारित समय पर सभी बूथों पर उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिये। जिले मे कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रहे इसके लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। उन्हांने बताया कि पोलियो दिवस के दिन रेल्वे स्टेशनों एवं बस स्टेण्डों पर भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए पोलियो बूथ लगवाने की व्यवस्था की गई है। पल्स पोलियो अभियान के अर्न्तगत प्रथम दिन रविवार को निर्धारित बूथों पर पोलियो खुराक पिलाई जायेगी एवं अगले दो दिनों मे शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टोलियां घर-घर जाकर प्रथम दिन पोलियो बूथ पर नही आने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
जिला आरसीएच अधिकारी डॉ0 संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर जिला स्तर पर पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। पल्स पोलियो खुराक की निर्धारित समय पर सभी बूथों पर उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में कुल 1559 बूथ बनाये गये है, जहां पर लक्षित 3 लाख 53 हजार 743 बच्चों को यह दवा पिलाई जायेगी। जिले में 306 सुपरवाईजर्स की नियुक्ति की गयी है। इसके लिए जिले में कुल 22 ट्रांजिट बूथ बनाये गये है तथा 97 मोबाइल टीम की नियुक्ति की गयी है। दवा पिलाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। हाई रिस्क ऐरिया जैसे कच्ची बस्तियों, फुटपाथ, ईंट-भट्टों, निर्माण क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों आदि में¬रहने वाले बच्चों को भी पोलियो खुराक पिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये है।