*सत्ता बदलते ही प्रशासन चेता कोयले की अवैध भट्टीया पर बुलडोजर चला कर हटाया*
भीलवाड़ा
जिले में गुरलाँ गांव से तीन किलोमीटर दूर रामपुरिया ग्राम पंचायत के रायडा गाँव में अवैध कोयले की भट्टीयो को आसपास के ग्रामीणों ने हटाने के लिए कई बार प्रशासन को अवगत कराया परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की राज बदलने के साथ ही बुधवार को प्रशासन चेता। और तहसीलदार व पटवारी एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से बुलडोजर ( जेसीबी ) से तकरीबन 10 भट्टीयो को ध्वस्त कर हटाया गया
अवैध भट्टीयो को हटाने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन का आभार जताया
मोहन लाल गुर्जर रायड़ा ,श्याम लाल रायड़ा , सीताराम , कन्हैया लाल सरपंच गुरला कैलाश गुर्जर मुजराश प्रहलाद रायड़ा , सुरेश माणकियास चन्दु माली गुरला ,सहित आस पास के ग्रामीण मौजूद रहे।