मित्तल मॉल में अजमेर बाजार भी चलेगा, ताकि पीएम मोदी का लोकल फॉर वोकल का सपना साकार हो सके।
सरोवर ग्रुप का 88 कमरों वाला होटल 350 लोगों की क्षमता वाला फूड कोर्ट, शॉपर्स स्टॉप, रिलायंस ट्रेड एंड रिलायंस स्मार्ट, बच्चों के लिए गेमिंग जोन जैसी सुविधाएं
एक हजार वाहनों की क्षमता वाले तीन मंजिला पार्किंग का टोल, फास्टैग से कटेगा। 22 दिसंबर से खरीदारी शुरू।
============
अजमेर और आसपास के जिलों के नागरिकों के लिए खुशखबरी है कि शहर के बीचों बीच पीआर मार्ग पर बना मित्तल मॉल 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चूंकि इस मॉल देश विदेश के ख्यातनाम ब्रांडों के उत्पादक मिलेंगे। इसलिए इस मॉल की तुलना दिल्ली, मुंबई जैसे महानगारों के मॉल से की जा रही है। लोगों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के उत्पाद उपलब्ध होंगे। बाहर से आने वाले पर्यटकों खासकर ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए आने वाले जायरीन को ध्यान में रखते हुए मित्तल मॉल में अजमेर बाजार भी संचालित होगा। मित्तल समूह के वाइस प्रेसीडेंट याम सोमानी ने बताया कि अजमेर के छोटे दुकानदारों को प्रोत्साहन देने के लिए अजमेर बाजार की योजना बनाई गई है,इसमें छोटे दुकानदार अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे। छोटे दुकानदारों के लिए 80 स्क्वायर फिट वाली दुकानें निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि अजमेर में ऐसी अनेक वस्तुएं हैं जिनका उत्पादन अजमेर में ही होता है। बाहर से आने वाले पर्यटकों का इन उत्पादों के प्रति आकर्षण रहता है। अजमेर के चूड़ी बाजार, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, केसर गंज आदि में स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए हमेशा भीड़ लगी रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन दिनों लोकल फॉर वोकल का अभियान चला रहे हैं। पीएम मोदी के अभियान को सफल बनाने के लिए भी मित्तल मॉल में अजमेर बाजार की योजना तैयार की गई है। छोटे दुकानदार किराये पर अपने स्थान को निर्धारित कर सकते है। इसी प्रकार 800 स्क्वायर फिट वाली दुकानें भी उपलब्ध हैं।
सोमानी ने बताया कि मित्तल मॉल अजमेर संभाग का पहला ऐसा मॉल है, जिसमें भूमिगत तीन मंजिला पार्किंग की सुविधा है। सबसे खास बात यह है कि पार्किंग का टोल कार पर लगे फास्ट टैग से कट जाएगा। जिस प्रकार नेशनल हाईवे पर टोल की भरपाई होती है, उसी प्रकार मित्तल मॉल में भी पार्किंग शुल्क फास्ट टैग से ऑनलाइन ही लिया जाएगा। इससे ग्राहकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस संबंध में संबंधित आईटी कंपनी से अनुबंध किया गया है। मॉल में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। नई तकनीक का फायर सिस्टम लगाया गया है ताकि अप्रिय घटना होने पर उसे तत्काल रोका जाए। बिजली बंद होने पर जनरेटर के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मॉल में रहने वाले किसी भी ग्राहक को चौबीस घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी। संपूर्ण मॉल वातानुकूलित है। उन्होंने बताया कि शॉपर्स स्टॉप के सामानों की बिक्री 22 दिसंबर से मॉल में शुरू हो जाएगी। मॉल में एक साथ कई हजार लोग खरीदारी कर सकते हैं।
मॉल की विशेषताएं:
वाइस प्रेसीडेंट सोमानी ने बताया कि मॉल में ऐंटरटेंमेंट के क्षेत्र का प्रसिद्ध ब्रांड पीवीआर सिनेमा विद फोर स्क्रीन मल्टीप्लेक्स संभाग का पहला ऐसा सिनेमा घर होगा जहां दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। मॉल में स्मैश एंड टाइम जोन के गेमिंग एंड ऐंटरटेंमेंट ब्रांड उपलब्ध होंगे। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक इन खेलों का आनंद ले सकेंगे, अजमेर संभाग में यह पहला गेमिंग जोन होगा। भारत में सौ होटल्स की चेन वाला इंटरनेशनल फेम सरोवर ग्रुप का फोर स्टार होटल सरोवर उपलब्ध होगा, इस होटल में 88 सुसज्जित कमरे हैं, 3 आलीशान बैंक्वेट हॉल, रूफटॉप, स्वीमिंग पूल के साथ साथ रूफटॉप गार्डन की सुविधा भी है। मित्तल संभाग का पहला ऐसा मॉल हैं जहां एक साथ 350 से अधिक लोगों बैठक कर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इस फूड कोर्ट को जानीमानी संस्था फूड क्वेस्ट ऑपरेट संचालित करेगी। फूड कोर्ट में बर्गर किंग, सबवे, पिज़्ज़ा हट, मोती महल, रोल सिंह, वफल कंपनी, एनआईसी आइसक्रीम, निची लीमा चाइनीज फूड आदि उत्पाद होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें डिलिशस फूड रेस्टोरेंट्स कॉपर चिमनी, बारबेक्यू नेशन, पिंड बलूची, पंजाब ग्रिल्स के उत्पाद भी होंगे। इसके साथ ही फैशन की दुनिया के मशहूर ब्रांड शॉपर्स स्टॉप, जैक एंड जोन्स, वेरा मोडा, ओनली, क्रोमा, फैब इंडिया, मी एंड मोम, जेड ब्लू, जोडिएक, नायका, हाई डिजाइन, युवती, हश पपीज, डेलीयोज, जूडियों, जिवामें, जस्ट वाचेज, ब्लूस्टोन आदि के शोरूम और सुसज्जित दुकानें भी होंगी। रिलायंस ट्रेंड एवं रिलायंस स्मार्ट का सबसे बड़ा एंकर स्टोर भी होगा। श्याम सोमानी ने बताया कि मित्तल मॉल आगरा गेट चौराहे से सटा हुआ है। आगरा गेट चौराहा अजमेर का ऐतिहासिक केंद्र है। यहां अजमेर का जीरो माइल स्टोन है। यानी अजमेर की शुरुआत इसी केंद्र से होती है। मित्तल मॉल से रेलवे स्टेशन की दूरी सिर्फ एक किलोमीटर है, जबकि रोडवेज बस स्टैंड से दूरी मात्र डेढ़ किलोमीटर। इसी प्रकार ऐतिहासिक सोनी जी की नसियां तो मॉल के निकट हैं और इसी के आगे आनासागर झील है। ख्वाजा साहब की दरगाह भी मित्तल मॉल से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर है। कहा जा सकता है कि अजमेर के सभी ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थल मित्तल मॉल के आसपास हैं। मित्तल मॉल के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9314390005 पर वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी से ली जा सकती है।
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9929383123
To Contact- 9829071511