*🍁5️⃣1️⃣5️⃣ तुलसी आयुर्वेद का वरदान जानिए तुलसी के आयुर्वेदिक उपाय*
*🔸1. सांस की दुर्गन्ध:*
*जिन लोगों को सांस की दुर्गंध की समस्या होती है उन्हें रोजानां सुबह उठकर तुलसी के कुछ पत्तों को मुंह में रखनां चाहिए, ऐसा करनें से सांस की दुर्गंध धीरे-धीरे कम होनें लगेगी।*
*🔸2. सर्दी और बुखार:*
*आपको सर्दी व फिर हल्का बुखार हो गया हो तो आप मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर काढ़ा बना लें और फिर इसे पी लें। आप चाहें तो इस घोल को सुखाकर इसकी गोलियां बनाकर भी खा सकते हैं। इससे आपको सर्दी व हल्के बुखार में फायदा होगा।*
*🔸3. चोट लगनें पर:*
*यदि आपको कहीं चोट लग जाए तो आप तुलसी के पत्तों को फिटकरी के साथ मिलाकर, अपनें घाव पर लगा सकते हैं, ऐसा करनें से चोट व घाव जल्दी ठीक होनें में मदद मिलेगी।*
*🔸4. इम्यूनिटी को बुस्टप करे:*
*तुलसी के पत्तों में एंटी ऑक्सीडेंट होते है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी कि, इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं।*
*🔸5. दस्त होनें पर:*
*यदि आपको दस्त हो गए हैं तो तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाएं और पीस लें। अब इस मिश्रण को दिनभर में 3-4 बार चाटते रहें। ऐसा करनें से आपको दस्त बंद होनें में फायदा मिलेगा।*
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपनें ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपनें वैद्य से राय लेवें।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा*
*94141-13203*