जन समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
आजाद चौक के मुख्य बाजार के पास कमाल कुआं क्षेत्र जीना हुआ दुभर, भयंकर सड़न गन्दगी की बदबू से हो रही भयंकर परेशानी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 19 दिसंबर भीलवाड़ा शहर के हृदय स्थल आजाद चौक क्षेत्र के पास कमाल का कूआ क्षेत्र भीलवाड़ा का सबसे व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाला बाजार है यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में महिलाएं युवतियां सहित युवा वर्ग खरीदारी करने भीलवाड़ा शहर ही नहीं विभिन्न जिलों से पहुंचते हैं
स्थानीय कमाल कूआ क्षेत्र स्थित दुकानदार कल्पेश चौधरी एवं राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की इस सबसे व्यस्ततम कमाल कुआ क्षेत्र के आसपास कहीं भी पेशाब घर नहीं बना हुआ है इस कारण सेनेटरी गली को कचरा एवं पेशाब घर बना रखा है इस वजह से इस सेनेटरी गली में भयंकर दुर्गंध सडांध रहती है आसपास के दुकानदारों एवं उस गली से गुजरने वाले को भयंकर परेशानी हो रही है इसको लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कमाल का कूआ क्षेत्र में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेशाब घर बनाया जाए और सेनेटरी गली की तुरंत सफाई की जाए , कमाल के कुएं स्थित सभी सेनेटरी गली खोली जाए जिससे आमजन राहगीर दुकानदारों को राहत मिल सके