*- केंद्र सरकार की गारंटी’ आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत*
*- लाभार्थियों ले रहें है बढ़चढ़ कर भाग*
*केंद्र सरकार का यही प्रयास , सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे आमजनों के पास ~ विधायक लाला राम बैरवा*
*संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिए दिशा निर्देश*
*जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त संग शाहपुरा के इटमारिया ग्राम पंचायत पहुंच कर लिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविर की व्यस्थाओ का जायजा*
मोनू सुरेश छीपा। दैनिक किस्मत भीलवाड़ा
शाहपुरा , 19 दिसम्बर | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत केंद्र सरकार की गारंटी’ आईसी वैनों का संबन्धित ग्राम पंचायतों में पहुँचने पर जिले में भव्य स्वागत किया जा रहा है| ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत् जिले में मंगलवार को शाहपुरा की इटमरिय ग्राम पंचायत में पहुँची| उक्त आईसी वेनों के पहुँचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया| तत्पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया गया| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जनता को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही तुरन्त मौके पर वंचित पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया।
शिविर में स्थानीय विधायक श्री लालाराम बेरवा , अजमेर से पधारे संभागीय आयुक्त श्री सी आर मीणा एवं जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने पहुंच कर लाभार्थियों से संवाद किया | संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने शिविर की व्यस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दिशा निर्देश भी दिए | संभागीय आयुक्त ने इस अवसर पर शिविर में आए आमजन से केंद्र सरकार की फ्लैग शिप योजनाऔ के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
इस अवसर पर विधायक श्री लालाराम बैरवा ने कहा कि भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सादर आपेक्षित है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार का लक्ष्य हर एक व्यक्ति को सरकार को जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना है !
इस अवसर पर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया |
इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह जी सहित आदि सरपंच राधा देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे|
—00—-