शाहपुरा में प्लास्टिक कैरी बैग जप्त की
कार्यवाही
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिला मुख्यालय शाहपुरा राज्य सरकार के आदेशानुसार सिंगल बैग प्लास्टिक के क्रय भंडारण व विक्रय की रोकथाम हेतु अभियान दिनांक 18 से 21 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है जिसे अंतर्गत पालिका क्षेत्र में स्थित स्थानीय विक्रेताओं के वहां आकस्मिक छापा मारकर कल 10 किलो पॉलीथिन कैरी बैग जप्त किए गए हैं तथा जिसमें परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक शर्मा एसबीएम प्रहलाद गुलपारिया व सोनू कुमार घूसर उत्तम कुमार घूसर द्वारा मौके पर इस बारे में समझाइए कि एवं सभी ग्राहकों को अपने साथ कपड़े का ठेला साथ लाने हेतु आग्रह किया