
*🍁2️⃣2️⃣3️⃣ घुटनों और जोड़ों के दर्द में यह प्रयोग प्रतिदिन करें:*
*🔹हरश्रृंगार के 10 पत्ते*
*🔸मीठे नीम के 20 पत्ते*
*दो लोटे पानी में डालकर तब तक उबालें जब पानी आधा गिलास रह जाये तो उसे छानकर रात को सोते वक्त गुनगुना पिएँ।*
*🔸कड़ी पत्ते में कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, कॉपर और विटामिन के गुण मौजूद होते हैं जो अनगिनत स्वास्थ्य लाभ देते हैं। कड़ी पत्ते को औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। कड़ी पत्ते के सेवन से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसको स्किन के लिए भी काफी गुणकारी मानां जाता है।*
कड़ी पत्ते के फायदों के बारे में हमारी
*पोस्ट ” 1️⃣9️⃣0️⃣ मीठा नीम कड़ी पत्ता बहुउपयोगी”* में सम्पूर्ण जाकारी है।
*🔴अस्वीकरण*
*मैं अपनें किसी भी हेल्थ मैसेज का 100% सही होनें का दावा नहीं करता। इस टिप्स से काफी लोगों को फायदा हुआ है। कृपया आप किसी भी हेल्थ टिप्स पर अपने ऊपर प्रयोग करनें से पूर्व अपने वैद्य से राय लेवें।*
*🍁राजीव जैन*
*अध्यक्ष*
*बाल सेवा समिति, भीलवाड़ा*
*94141-13203*