
*बैरिकेटिंग के कारण गंभीर घायलो को नहीं पहुंचा पा रहे अस्पताल*
*जगह जगह बैरी कटिंग नगर वासियों के लिए बना परेशानी का सबब।*
*आपातकाल में रोगियों को अस्पताल पहुंचाने में हो रही परेशानी।*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुर 19 मार्च। फूलडोल मेले को लेकर नगर परिषद द्वारा पुलिस की देखरेख में मेला परिसर में मिलने वाले विभिन्न मार्गो (गलियों) के मुहाने पर जबरदस्त बैरिकेटिंग की गई। यह बैरिकेटिंग स्थानीय लोगों, आमजन व बाहर से आने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
चारपहिया वाहनों को मेला परिसर में रोकने के लिए जगह जगह की गई बैरिकेटिंग के कारण बाहरी कॉलोनी वासी अपने घरों या अपने कार्यालयों तक दो पहिया वाहन लेकर आ जा नहीं पा रहे है।
आपको बता दे कि भीलवाड़ा मार्ग पर बड़े पोस्ट ऑफिस के यहां मार्ग अवरुद्ध करने के बाद भी परिषद ने उपखंड कार्यालय के सामने था वन विभाग गली में बैरिकेट लगा दिए।
विचित्र बात यह है कि इस बैरिकेटिंग के कारण आपातकाल में किसी रोगी को वाहन के जरिए जिला अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सकता है।
पुलिस का जाप्ता कम होने से पुलिस प्रशासन भी मार्गो के मुहानों पर पाइप बांध कर इतिश्री कर ली।
लोगो का आरोप है कि मेले में कोई हादसे के समय आपातकाल में कोई वाहन सुविधा समय पर उपलब्ध नहीं मिलने से बड़ी दिक्कत हो सकती है। आमजन की मांग है कि प्रशासन इस समस्या पर घोर करें। तांकी मुसीबत के समय लोगों को राहत प्रदान हो सके।