
रामनवमी के अवसर पर श्रीराम मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रामजन्मोत्सव के शुभ अवसर पर स्थानीय श्री राम मंदिर में श्री राम चरित मानस मंडल व बजरंग मंडल के कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदर कांड की शानदार प्रस्तुति हुई,इस अवसर पर सत्यनारायण अग्रवाल,गोवर्धन पारीक,सम्पत व्यास,मनोज आसोपा,दिलीप नागर,राजमल शर्मा,आदि कलाकारों ने ,लहर लहर लहराए,मारने वाला हे भगवान,दुनिया चले न श्री राम के बिना,तूने मुझे बुलाया शेरों वाली,जग में सुंदर है दो नाम,घुमा दे मारा बाला जी,सुबह शाम आठों याम,राम जी की निकली सवारी ,राम आये है आए हैं आदि भजनों के साथ संगीत में सुंदर कांड की प्रस्तुति से सभी भक्तों को 3.30 घंटे तक भक्ति में डुबोकर नाचने के लिए मजबूर कर दिया,हनुमान चालीसा का पाठ अंत में किया गया,फिर भय प्रकट कृपाल,श्री राम चंद्र कृपालु,रामायण जी ,हनुमान जी ,विष्णु भगवान की महाआरती के बाद महामंडलेश्वर,श्री श्री1008 श्री चेतन दास जी महाराज के कर कमलों से सभी प्रसाद वितरण किया,सभी भक्त भगवान राम की जन्म की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं,आपस में देते हुए खुशियां आपस में बांट रहे थे।इस अवसर पर नंद लाल तोषनीवाल,धनराज गुर्जर,मधुसूदन पारीक,सत्यनारायण राठी,अजय शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा,गोपाल पारीक, डॉ जितेन्द्र कटियार,सुनीता पंचारिया,सरोज झवर,लक्ष्मी तेली,पिंकी शर्मा सहित शहर के सैकड़ों धर्म प्रेमी बंधु, माताएं,बहिनें मौजूद थी।