दौलपुरा में मृदा स्वास्थ्य कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
महावीर वैष्णव
महुआ क्षेत्र के दौलपुरा गांव में गुरुवार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।जिसमे लगभग 100 किसानों ने भाग लिया।महुआ सहायक कृषि अधिकारी शांति लाल जैन ने मृदा संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने किसानों को अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के बारे में बताया गया। मिट्टी परीक्षण के आधार पर ही रासायनिक उर्वरक और जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नंदलाला सेन ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताया रासायनिक उर्वरक का उपयोग कम से कम करने एवं जैविक खाद का उपयोग अधिक से अधिक और संतुलित मात्रा में करने की सलाह दी गई।कृषि पर्यवेक्षक मोडू लाल धाकड़ ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में जानकारी दी।और मृदा नमूना लेने व सॉयल हेल्प कार्ड का विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी।कृषि पर्यवेक्षक महावीर वैष्णव के द्वारा 17 पोषक तत्व व जैविक खेती की जानकारी दी गई।