पालिका बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका की बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर वार्ड 8 के भाजपा पार्षद महादेव जाट ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम निशा साहरण को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका बोर्ड के गठन को तीन साल हो गये है, परन्तु एक भी बोर्ड बैठक नहीं बुलाई गई है, जिससे शहर में विकास कार्यों व जनहित के कार्य पर कोई चर्चा नही हो रही व सरकार के राहत कैंपों में भी योजनाओं का आमजन को कोई फायदा नही हुआ है तथा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।