विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर बन रहे केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन जन को जागरूक करने का माध्यम*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा, 21 दिसंबर | भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता एवं इनसे वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ने गुरुवार को शाहपुरा के मिंडोलिया में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चन्दन दुबे ने लाभार्थियों से केंद्र सरकार की योजनाओं से अधिकाधिक मात्रा में जुड़ने का आह्वाहन किया तथा उज्ज्वला गैस के पैकेट भी वितरित किए | कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया। साथ ही गोद भराई का कार्यक्रम भी हुआ | शिविर में लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद अर्पित किया |
कार्यक्रम में तहसीलदार श्री उत्तम चंद जांगिड़, नायक तहसीलदार श्री गेगा राम मीणा, नगर पालिका शाहपुरा के पूर्व चेयर मैन श्री कन्हैया लाल , पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह जी, शंकर जी गुर्जर तथा देवी लाल जी गुर्जर मौजूद रहे |