*संस्कृत संभाषण शिविर 25 दिसंबर से*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा
संस्कृत भारती द्वारा भाषा कौशल वर्धन, व्यक्तित्व विकास एवं संगठन कार्य विस्तार की दृष्टि से शीतकालीन अवकाश में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अआवासीय संस्कृत प्रबोधन वर्ग का आयोजन किया जा रहा है । विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि 25 दिसंबर दोपहर से 31 दिसंबर दोपहर तक शहीद अविनाश महेश्वरी आदर्श निकेतन विद्यालय भगवानगंज अजमेर में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें भीलवाड़ा विभाग से भी शिविरार्थी भाग लेंगे । शिविर में अधिक से अधिक संख्या पहुंचे इस हेतु जिला संयोजक शंकर लाल सेन, सह संयोजक जगदीश प्रसाद साहू, संपर्क प्रमुख रामेश्वर लाल रेगर, कैलाश चंद्र मेघवाल, गणपत कोली, पूजा कुमारी गुर्जर, ममता कटारिया, शोभा कंवर, गांवों-गांवों में संपर्क कर रहे है । शिविर में भाग लेने के लिए 9829321742 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।