विश्व हिंदू परिषद राजस्थान क्षेत्रीय शिक्षक शिक्षण प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने भीलवाड़ा से गई दुर्गा वाहिनी बहने।
न्यूज सर्विस नवज्योति महुआ विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की राजस्थान क्षेत्र की योजना अनुसार शिक्षिका शिक्षण वर्ग पाली में अग्रसेन भवन वेंकटेशन मार्ग सिंधी कॉलोनी के पास पाली में आयोजित होने जा रहा है । भीलवाड़ा से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश बुलिया ने भीलवाड़ा विभाग से जानें वाली बहनों को भगवा दुपट्टा व शुभकामनाओं के साथ विदा किया। जिस उद्देश्य से भीलवाड़ा विभाग की बहने जा रही है।वह उद्देश्य पूरा होना चाहिए प्रशिक्षण से आने के बाद अपने-अपने स्थान पर दुर्गा वाहिनी की बहनों को शारीरिक शिक्षण प्रदान करें।दुर्गा वाहिनी प्रांत महाविद्यालय प्रमुख सीमा पारीक ने बताया इस क्षेत्रीय वर्ग में दुर्गाओं को नियुद्ध, दण्ड, बाधा, राइफल,योग आदि आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे ।जिस से दुर्गाएं में मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक रूप से तैयार हो सके। इस क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग में भीलवाड़ा विभाग से दुर्गा वाहिनी प्रांत महाविद्यालय प्रमुख सीमा पारीक, विभाग सयोजिका प्रीति साहु,भीलवाड़ा महानगर सह संयोजिका वैदेही विजयवर्गीय, शाहपुरा जिला सयोजिका संतोष कंवर, भीलवाड़ा ग्रामीण संयोजिका आराधना सिंह,भारती तोमर, सुनीता त्रिवेदी, सोनाली जागिड़ आदि दुर्गाए जा रही है।