महुआ में अक्षत कलश का पुष्प वर्षा कर और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में बस स्टैंड पर हनुमान मंदिर परिसर में विश्व हिदू परिषद के आह्वान पर महुआ प्रखंड में वितरण होने वाले पूजित अक्षत और अन्य साम्रगी महुआ कस्बे में पहुंचने पर स्वागत किया।श्री राम मन्दिर में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में राममंदिर से महुआ आये निमंत्रण अक्षत व चित्रक का कस्बे में ढोल नगाड़ो से किया स्वागत और 1 जनवरी से 15 जनवरी तक संपर्क अभियान के तहत हर घर तक अक्षत पहुंचाने को लेकर बैठक हुई जिसमें संपर्क अभियान प्रभारी चैतन्य राठौड़ ने बताया कि 1 से 15 जनवरी तक महुआ के आस पास के गांवो के प्रत्येक मंदिर व प्रत्येक घर तक अक्षत व चित्रक टोली द्वारा पहुंचाए जाएंगे और 22 तारिक को पास के मंदिर में ही भजन कीर्तन करने का आग्रह भी किया जाएगा।इस दौरान जगदीश चन्द्र शर्मा,लोकेश कुमार स्वर्णकार, किशन चौहान, योगेश सोनी, गोपाल सोनी, कालू योगी और अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।