एसडीएम नेहा छिपा के बचाव मे आई आर. ए एस लाबी।
भीलवाड़ा
शाहपुरा जिले के बनेडा उपखंड अधिकारी सुश्री नेहा छिपा आरएएस के साथ क्षेत्रीय विधायक द्वारा सार्वजनिक तौर पर किए गए अपमान दुर्व्यवहार और धमकी को लेकर परिषद में मुख्यमंत्री भजनलाल को ज्ञापन दिया।
परिषद ने ज्ञापन में महिलाआरएएस अधिकारी नेहा छिपा को शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा द्वारा सरेआम धमकी और अभद्र व्यवहार की निंदा करते हुए।
कहा कि फील्ड में कार्यरत अधिकारियों विशेष कर महिला अधिकारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना पूरी तरह से अशोभनीय है तथा ऐसी परिस्थितियों में फील्ड में राज कार्य किया जाना बहुत ही कठिन हो जाता है। परिषद में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सुश्री नेहा छिपा उपखंड अधिकारी के साथ किए गए।
दुर्व्यवहार के संबंध में उचित निर्देश प्रदान करें ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो तथा फील्ड में कार्यरत सभी अधिकारी गण स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी पूर्ण क्षमता के साथ अपना कार्य कर सकें। ज्ञापन देने वालों में परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड कार्यकारी अध्यक्ष अजय असवाल महासचिव प्रवीण कुमार आदि थे ।
दूसरी इस घटना को लेकर भीलवाड़ा जिला कांग्रेस के महामंत्री महेश सोनी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में मदहोश हैं और उनका यह कृत्य कु कृत्य की श्रेणी में आता है जिसे आम जनता और कांग्रेसजन बर्दाश्त नहीं करेगा।