*पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा, 24 दिसम्बर। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर राजस्थान के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना है।
जिला कलक्टर श्री टीकम चंद बोहरा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर वर्ष 2014 से भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन दिवस आयोजित करने का उद्देश्य उत्तरदायी, पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत करवाना है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्दन दुबे ने बताया कि सुशासन दिवस के तहत् जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा मे 25 दिसंबर को प्रातः 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के तहत् जिला मुख्यालयों, नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर विभिन्न कार्यकम आयोजित किए जाएंगे |
25 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जायेगा। इस सप्ताह के दौरान लंबित जन अभियोग परिवादों का अधिकतम निस्तारण किया जाएगा|