सुधर जाए गुंडे, नही तो जेल होगी,फिर भी नही माने तो, गोली भी मारेगी__भड़ाना
भीलवाड़ा
भाजपा की सरकार सत्तासीन होने पर
भाजपा विधायक भी सख्ती के साथ रिवाज बदलने पर उतर आये है और गुण्डागर्दी खत्म करने की दिशा में पहल शुरू की है। मांडल क्षेत्र के विधायक उदयलाल भडाना ने आरजिया ग्राम में जनसभा में यहां तक कह दिया कि अब सरकार गुण्डों को जेल में डालेगी और नहीं माने तो उन्हें गोली भी मारेगी। इस दौरान भडाना ने कहा कि अब रेत माफिया को हाथ पैर तोडने और गुण्डागर्दी की छूट
नहीं है। सरकार ने कानून बदल दिए है। ऐसे लोगों को
अब जेल में डाला जाएगा और नहीं माने तो सरकार
ने ऐसे अधिकारीयो की नियुक्तियां की है जो गुण्डों को गोली मार देंगे। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को गुण्डा रहित करने का काम मैं करूंगा चाहे गुण्डा मेरी अपनी गुर्जर जाति का
हो या रिश्तेदार हो मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा। लेकिन
भीलवाड़ा को गुण्डा मुक्त कर दूंगा यह मेरा वादा है।
उन्होंने रेत माफियाओं को चेताया कि वे हाथ पैर
तोडने जैसा काम नहीं करे। साथ ही अधिकारियों
से कहा कि वे अब बदल जायें और लोगों को न्याय
दिलायें।