सर्व हिन्दू समाज द्वारा 81 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय सर्व हिंदू समाज द्वारा 81वां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ शनिवार शाम को पेज एरिया शिव मंदिर पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुषों एवं नवयुवको ने भाग लिया। पेच एरिया शिव मंदिर प्रांगण में
अतिथियों का सत्येंद्र गर्ग, सत्यनारायण एरण, लक्ष्मण हरकुट ने तिलक लगाकर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया | धर्म सभा को सूर्य प्रकाश पाराशर ने संबोधित किया जिसमें उन्होंने इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य हिंदू समाज व सनातन को मजबूत बनाना बताया एवं नियमित रूप से सभी अपने बेटे व बेटियों को मंदिरों में नियमित जाने हेतु प्रेरित करें इस पर बल दिया। फतेह लाल काठेड़ द्वारा श्री माधव गो उपचार केंद्र तक रोग ग्रस्त गौ माता को पहुचाने हेतु वाहन क्रय करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया ।
कमल शर्मा द्वारा 500 वर्षों बाद 26 जनवरी 2024 को भव्य श्री राम मंदिर में मूर्ति स्थापना के दिन श्रीराम के राज्याभिषेक के रूप में दीपावली की तरह मनाने व उक्त दिवस को गुलाबपुरा शहर में बड़े धूमधाम से श्रीराम मंदिर पर आयोजित किया जाएगा , जिसकी जानकारी दी गई।
इस दौरान सत्येंद्र गर्ग, चमन लाल चौधरी , सुरेंद्र सिंह चौधरी , शिवकुमार हर कुट , शिवरतन पोरवाल, बालू लाल कालिया, बलवीर सिंह , मुकेश शर्मा, गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति व मोहल्ले वासी श्रद्धालु मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में भारत माता कीआरती व प्रसाद वितरण किया गया।