पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 प्रकार के कारीगरों, शिल्पकारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा पूरा तैयार
*पीएम विश्वकर्मा योजना में अब 3 लाख तक बिना गारंटी जरूरतमंद को लोन उपलब्ध होगा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 दिसंबर भाजपा ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा के तत्वाधान 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए भाजपा संगठन पूरी तरह से तैयार है भाजपा जिला अध्यक्ष एवं योजना के कोऑर्डिनेटर प्रशांत मेवाड़ा एवं ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष व योजना के कोऑर्डिनेटर राजेश सैन पंचायत स्तर पर सरपंचों के माध्यम से इन 18 प्रकार के कारीगरों शिल्पकारों का रजिस्ट्रेशन करवाकर इसे नगर परिषद के कमिश्नर से वेरीफाई कर राज्य सरकार को भेजकर अधिकतम लोगों का रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार की योजनाओ का जरूरतमंद को लाभ दिलाया जाएगा
*क्या है पीएम विश्वकर्म योजना*
इस योजना के तहत नए भारत में विश्वकर्मा के हुनर को इसके हकदार को पूरा सम्मान मिलेगा, इस योजना के तहत 3 लाख तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध किया जाता है एवं 15000 तक की टूलकिट दी जाती है स्किल अपग्रेडेशन के लिए ट्रेनिंग और ₹500 प्रतिदिन स्टाइफन्ड दिया जाता है
—————-+———–
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि योजना का लाभ गांव से शहर की ओर रुख कर कर लोगों को सीधा जोड़ा जाएगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान विशेष कर वंचित समाज बागरीया, गाडोलिया लौहार, फुल माला बनाने वाले, चटाई व बास के आइटम बनाने वाले, ताला बनाने वाले को योजना से जोड़कर उन्हें अवेयर कर विशेष तौर पर ओबीसी मोर्चा मोहल्ले मोहल्ले जाकर इनके रजिस्ट्रेशन करवा कर इनको पीएम विश्वकर्मा योजना का सीधा लाभ दिलाने मैं मदद करेगी आगामी दिनों जिले भर में जिला उद्योग केंद्र एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा अलग-अलग स्थानो पर शिविर लगाकर योजना के बारे में लोगों को जागरूक करेगी
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सुथार, नाव निर्माता अस्तृकार ,लोहे के काम करने वाले ,टोकरी, चटाई झाड़ू बनाने वाले, बुनकर, खिलौने बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, जूते बनाने वाले, हथोड़ा व टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले ,धोबी, दरजी ,मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि कोई इस योजना से सीधा जोड़ा है जिसमें भारत सरकार द्वारा 3 लाख का रन बिना गारंटी दिया जाएगा