ग्राम भोजरास में ग्रामीणों ने पूजित अक्षत कलश का गाजेबाजे के साथ स्वागत किया।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत गुलाबपुरा उपखंड मे ग्राम भोजरास मंडल मे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत ढोल नगाड़े , डीजे पर नाचते गाते हुए किया व पूजित अक्षत कलश को सर माथे धारण कर नाचते गाते हुए अत्यंत हर्ष व्यक्त कर रहे थे। उक्त कार्यक्रम में कारसेवक मिश्री खारोल, अशोक अजमेरा, गोपाल सेन, बलदेव खारोल ,राजवीर सिंह, राधेश्याम साहू, नारायण गुर्जर, द्वारका खारोल, महावीर चौहान, दीपक खारोल, दुर्गा मालपनी,हज़ारी भील,
ओम प्रकाश प्रजापत, बद्री शर्मा, रोडू कुम्हार, गोपाल बैरवा, रामदेव बलाई, लाडू पूरी, भारत टेलर, महिपाल सिंह राठौड़ सहित सेकडो लोगो मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह कमल शर्मा ने श्रीराम जन्मभूमि संघर्ष का इतिहास बताया । विहिप के अध्यक्ष अमित आत्रेय ने 22 जनवरी तक के कार्यक्रम बताए ।
वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल वैष्णव ने राम नाम का महत्व बताया और भोजरास पंचायत में भव्य दीपावली बनाने का संकल्प दिलाया । कल दिनांक 26 को चैनपुरिया लक्ष्मीपुरा हिम्मतपुरा मे पवित्र अक्षत कार्यक्रम रहेगा।